समुंद्र में डेल्टा क्यों बनता है(Why do deltas form in the ocean)

हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि समुन्द्र में डेल्टा क्या होता है, और ये कैसे बनता है। जब कोई नदी समुंद्र में मिलती है, तो समुंद्र में नदी के मिलने के स्थान पर रेत तथा मिट्टी के विशाल भंडार एकत्रित हो जाते है। जिसे डेल्टा कहा जाता है। नदी में मिट्टी तथा रेत के कोलॉइडी कण रहते है। दोस्तों कोलॉइडी कण वो होते है जो बहुत छोटे होते और जिसको हम अपनी नंगी आँखों से नहीं देख सकते है, और इनका निलयन गाढ़ा होता है।


और यही 
कोलॉइडी कण जो ऋण आवेश युक्त होते है। समुंद्र के जल धनावेशित आयन जैसे Na+,Mg2+,Ca2+ आयन आदि होते है। जब नदी का जल समुंद्र के जल के संपर्क में आता है तो नदी के जल में उपस्थित मिट्टी तथा रेत कणो का ऋणावेश समुंद्र जल के धनावेशित आयनों के द्वारा नष्ट हो जाता है, जिस कारण स्कंदन हो जाता है। स्कंदन में बहुत सरे कण एकठा होते है, या नीचे बैठ जाते है जैसे अगर आप दूध को गर्म करते है तो उसकी मलाई इकठा हो कर जम जाती है। इसे दूध का स्कंदन कहते है, वैसे ही उसके कण स्कंदन होता है। इस प्रकार नदियो तथा समुंद्रों के मिलने के स्थानों पर डेल्टाओं का निर्माण होता है। आसान भाषा में हम ये कह सकते है, की नदी आगे जाकर जब कई भाग में वितरित हो जाती है।  जब नदिया बहती है तो वह अपने साथ मिट्टी को भी बहा लेती है, और जहा पर वो नदी वितरित होती है,


वहा पर ले जाकर छोड़ देती है, तो वहा पर मिट्टी अग्रेजी के अक्षर डेल्टा के जैसा दिखता है। इसलिए इसको डेल्टा कहते है। हेलो दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया कि डेल्टा कैसे बनता है, इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित  ​जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते 
है।

-------------------------------------
English Translate

Hello friends, today we will tell you what is a delta in the sea, and how it is formed. When a river joins the sea, huge deposits of sand and soil get accumulated at the place where the river meets in the sea. which is called delta. Colloidal particles of soil and sand live in the river. Friends, colloidal particles are those which are very small and which we cannot see with our naked eyes, and their ventricles are thick. And these colloidal particles which have negative charge. Sea water contains positively charged ions like Na+, Mg2+, Ca2+ ions etc. When river water comes in contact with sea water, the negative charge of soil and sand particles present in the river water is destroyed by the positively charged ions of sea water, due to which coagulation occurs.


In coagulation, many particles collect, or settle down, as if you heat milk, then its cream collects and freezes. This is called coagulation of milk, in the same way its particles coagulate. In this way, deltas are formed at the places where rivers and seas meet. In simple language we can say that when the river goes ahead it gets distributed in many parts. When the river flows, it carries the soil with it, and where the river is distributed, If you take it there and leave it, then the soil there looks like the letter delta of the English language. That's why it is called Delta. Hello friends, here we told you how delta is formed, similarly on this blog I give information related to science in daily life, everyday you will get to know something new on this blog. Friends, if you have any question, then you can ask in the comments below.

Post a Comment

0 Comments